खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के कन्हैयाचक ड्रीम गौलेक्सी स्कूल में रविवार को क्रिसमस डे बड़े ही हरषोउल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें की विद्यालय की प्रधानाचार्या स्वेता कुमारी ने यह भी बताया की इस कार्यक्रम की समस्त तैयारी विद्यालय अलोक चौधरी के द्वारा ही कराई गई हैं। बहुत कम समय में इतनी अच्छी तैयारी के लिए समस्त अलोक चौधरी का धन्यवाद। विद्यालय के निदेशक अलोक चौधरी ने बताया की इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता मे पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यार्थियो द्वारा बहुत अच्छी क्विज प्रतियोगिता किए गई। इसके लिए समस्त स्टॉफ आभार व्यक्त किया। विद्यालय में गत सत्र एवम इस सत्र में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरूस्कार भी वितरीत किए गए। जिसमे की प्रथम पुरूस्कार यूकेजी वर्ग चांदनी कुमारी,अमन कुमार, रीमाझिम कुमारी, प्रथम वर्ग पुरूस्कार शाहिल कुमारी अंशु कुमारी, तन्नू कुमारी,दूसरा वर्ग पुरूस्कार ऊ कुमार, श्रीयांस परी, चौथा वर्ग के मुस्कान, रिष्म अभिषेक सपन कुमारी आदि को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया है। मौके पर शिक्षक आशीष झा,प्रियंका मिश्रा आदि उपस्थित थे।