क्राइम खबर खगड़िया जिले नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत धोबिया टोला मोहल्ला में एक जूनियर आसाराम बापू की चर्चा बिजली की तरह फैल गई ।जगदूत टीम के द्वारा गहन परीक्षण के बाद जानकारों के अनुसार एक 3 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है । सूत्रों के अनुसार उक्त बच्ची का इलाज सदर अस्पताल खगड़िया में किया जा रहा है । जहां चिकित्सकों के टीम में डॉ०रवि शंकर लाल,डॉ० वलवंत कुमार,डॉ०शशिवाला जांच कर रिपोट समर्पित करने का निर्देश दिए जानें का समाचार है।पुलिस सुत्रों के अनुसार घटित घटना के 30 मिनट के अंदर आरोपी जुनियर आशा राम वापू को एक तेज तर्रार नगर थाना के एस आई ने गिरफ्तार कर जेल भेजने मे सफलता पाई। JNA के अनुसार 12/47 केस के अन्तर्गत 376/आईसीपी/4 पोपसो एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तर आरोपी पर मामला दर्ज किए गए हैं।वहीं आरोपी जुनियर आशा राम वापू के घर पर ताला लटका पया गया जहां परिवार के एक भी सदस्य नजर नहीं आए ,तो दुसरी ओर आरोपी का किराना दुकान भी बंद पाए गए।जबकि बच्चों के बीच आरोपी के वारे में दुलार-प्यार करने का चर्चा करते दिखे।घटित घटना स्थल के ईर्द गिर्द लोगों ने आरोपी के वारे में पूर्व में भी कई ऐसे ही घटना करने की चर्चा करते दिखे।ज्ञात हो कि चर्चित आशा राम वापू पर भी ऐसे मामाले दर्ज होने की भी चर्चा करते दिखे।जानकारों के अनुसार मेडिकल टीम के द्वारा ही मामला का खुलाशा होने पर ही घटना का कारण का पता चल पाएगा।कोई जमीनी विवाद का भी मामला की चर्चा करते नजर आए।हलांकि जितनी मुंह उतनी वाते करते दिखे।पुलिस पड़ताल जुट गयी।जबकि घटना को लेकर आक्रोश ब्याप्त है।इधर.बच्ची के पिता ने कहा बच्ची चॉकलेट लेने गयी थी और आते ही बोली काल्पनिक नाम जुनियर आशा राम बापू उगंली …