खगड़िया जिले के मानसी क्षेत्र के कुख्यात अपराधी पुलिस ने विभिन्न काण्डों के फरार चल रहे अभियुक्त को हथियार एवं जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया! थानाध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया की पकड़े गये अभियुक्त रोहियार गाँव निवासी कामेश्वर उर्फ कामों यादव के पुत्र भरत यादव के रूप मे बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया की पकड़े गये अपराधी के पास से एक देसी पिस्तौल एवं चार जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया! वही बताया की भरत यादव पर चौकीदारी के पुत्र को गोली मारने का भी मानसी थाना में पूर्व से प्राथमिकी दर्ज था। न्यायालय के अभिरक्षा में भेजने का प्रक्रिया किया जा रहा है