परबत्ता/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के बीते दिन बाद भी दोहरो हत्याकांड के नामजदो कि गिरप्तारी अभी तक नहीं हो सकी है। बताते चले कि पसहारा थाना क्षेत्र के महद्दीपुर गांव में दोहरी हत्याकांड कि घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। वही मेहंदीपुर में अपराधी घटना तेज हो चुकी है कई माह पूर्व गिरप्तार करने गई पसहारा पुलिस पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था। वही जानलेवा घटना में वर्तमान थाना अध्यक्ष संजय कुमार विश्वास के सिर को छूते हुऐ गोली बाहर निकल गई थी। वही गोली थोड़ा सा निचे हो कर नहीं लगी। इधर इस घटना के पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बहुत जल्द घटना के नामजद अपराधि को गिरप्तार कर लिया था। वही वर्तमान में वह अपराधी अभी सलाखे के अंदर ही है। पुलिस कि माने तो घटना के बाद नामजद अपराधी घर छोड़कर फरक है। इधर मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि जल्द से जल्द सभी नामजद आरोपियों को पुलिस गिरप्तार कर लेगे।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here