परबत्ता/परबत्ता थाना क्षेत्र के करना गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में मारपीट महिला सहित सात जख़्मी हो गया है। वही जख़्मी व्यक्ति का पहचान करना गांव निवासी छोटेलाल सिँह के पुत्र मनोज कुमार, सिकेंदर सिंह के पुत्र सनी कुमार, मुखिलाल सिँह की पत्नी प्रेमलता देवी, उपेंद्र सिँह कर पुत्र संभू कुमार सिँह, गोरेलाल सिँह के पुत्र प्रदीप कुमार सिँह एवं पत्नी बंधना कुमारी, गोरेलाल सिँह के पुत्र मंकेशर कुमार के रूप में किया गया है। बताते चले की पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद चला रहा है जिसमे की वह जमीन के पर से ट्रैक्टर ले जा रहा था। इसी बीच दो पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गया। जिसमे की महिला सहित सात जख़्मी हो गा ह। इधर स्थानीय लोगो के सहियोग से इलाज के लिए परबत्ता लाया गया। इधर मौके पर सीएचसी तैनात डॉ राजीव रंजन ने बताया की सभी जख़्मी को इलाज किया गया है। वही तीन व्यक्ति को इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।