खगड़िया/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र परबत्ता नगर पंचायत के मोजाहिदा गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट में महिला सहित चार जख़्मी हो गया है। वही जख़्मी व्यक्तियों का पहचान मोजाहिदा गांव निवासी मो० सहबाज, मो जम्तियाज़, रुखसाना खातून, मो० फिरदोष आलम आदि जख़्मी हो गया है। वही स्थानीय लोगो के सहियोग से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया। इधर मौके पर तैनात डॉ हरिन्दन कुमार ने बताया कि सभी व्यक्ति को इलाज किया गया इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।