खगड़िया/परबत्ता थाना क्षेत्र के डुमरिया बुजुर्ग गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट में मां और पुत्र घायल हो गया है। वहीं घायलों का पहचान डुमरिया बुजुर्ग गांव निवासी मुकेश ठाकुर की पत्नी रिंकू देवी एवं पुत्र नीतीश कुमार वही सलारपुर गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया है जिसका पहचान सलारपुर निवासी रामचरण सिंह के पुत्र सुमित कुमार के रूप में किया गया है। स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया है। मौके पर डॉक्टर हरिनंदन कुमार ने बताया कि सभी जख्मी को इलाज किया गया इलाज के बाद घर भेज दिया गया।