खगड़िया /परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के परबत्ता सीएचसी में वीते वर्ष 29 जनवरी 2022 की रात्रि करीव 09:30 मिनट पर दूरभाष के द्वारा सुचना मिला की इमरजेंसी रूम में दो ऑक्सीजन कोससड्रेटर में से एक ऑक्सीजन कोससड्रेटर चोरी होने के बाद सीएचसी में पदस्थापित अधिकारी द्वारा काफी खोज एवं पूछताछ करने के बाद भी ऑक्सीजन कोससड्रेटर का पता नहीं चल पाया तब जाकर अधिकारी ने लिखित आवेदन परबत्ता थाना दिया जिसमे की परबत्ता थाना कांड संख्या 58/22 दर्ज किया गया था। इधर उप स्वास्थ्य केंद्र यदुवंशनगर भरतखंड में वीते वर्ष 25 नवंबर 2021 को जब पदस्थापित एएनएम ने उप स्वास्थ्य खोला तो देखा कि दो दरवाजा के ताला को तोड़कर भीतर रखे सामानों की चोरी कर ली गई है एवं अन्य मेडिकल उपकरणों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। वही अज्ञात लोगों द्वारा भीतर घुस कर वास वेसिंन वॉल 01 पीस, इलेक्ट्रिक नीडल कटर 02 पीस, प्रशिक्षण लाइट 01 पीस, वेवी वेट मशीन 02 पीस, वेडसीट 10 पीस, अम्बु वैग 02 पीस, मर्चेंट एप्रोन 02 पीस, रबड़ 01 पीस, रेकिक्ल वार्मर 01 पीस, चाइल्ड हुड ऑक्सीजन 02 पीस, वेट मशीन एडल्ट 02 पीस एवं रजिस्टर 10 पीस चोरी एवं क्षतिग्रस्त कर दिया कर दिया गया था। जिसमे उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एएनएम द्वारा लिखित भरतखंड ओपी में लिखित आवेदन देकर प्राथमिक दर्ज कर लिया गया. जिसमे की भरतखंड ओपी कांड सांख्य 513/21 दर्ज किया है। इधर परबत्ता पुलिस ऑक्सीजन कोससड्रेटर मशीन खोजने सफल नहीं हुआ।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here