खगड़िया/परबत्ता प्रखंड के क्षेत्र में अकांक्षी ब्लॉक के रूप में चयनित जिले के परबत्ता के लिए सोमवार का दिन बड़ा हो सकता है. बताया जा रहा है कि नीति आयोग की टीम प्रखंड के अलग-अलग पंचायत में स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य आधारभूत ढांचा का मुआयना करेगी. जिसे लेकर रविवार को डीडीसी समेत जिला के कई पदाधिकारियों ने परबत्ता प्रखंड के कई पंचायत का दौरा किया और वहां स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. साथ ही नीति आयोग की टीम के आगमन को लेकर आवश्यक कवायद की गई। इस क्रम में डीडीसी अभिषेक पलासिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित डीपीओ स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी, परबत्ता बीडीओ संतोष कुमार पंडित, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर कशिश, पीरामल फाउंडेशन से जुड़े मैनेजर समेत कई अधिकारियों ने कन्हैयाचक एवं नयागांव स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का जायजा लिया एवं टीम के आगमन से पूर्व आवश्यक इंतजाम की गई. बताया जा रहा है की नीति आयोग के सिफारिश के बाद आकांक्षी प्रखंड के रुप में चयनित परबत्ता में आधारभूत संरचनाओं के विकास को लेकर अतिरिक्त राशि सरकार के द्वारा जारी की जा सकती है।