खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र मे अलग अलग घटना मे फरार चल रहे आरोप को पुलिस ने देर रात गुप्त सुचना के आधार पर तीन व्यक्ति को गिरप्तार कर लिए है. वही गिरप्तार व्यक्ति का पहचान कन्हैयाचक निवासी अजय चौधरी के पुत्र दुलो चौधरी, तनिक यादव के पुत्र कामदेव चौधरी एवं अगुवानी निवासी फटूश सिँह के पुत्र सिंटू कुमार के रूप मे बताया जा रहा है.मौके पर परबत्ता थाना प्रभरी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि दुलो चौधरी,कामदेव चौधरी आदि के नाम से वारेंट ACJM कोट से आया था जो दोनों व्यक्ति को गिरप्तार कर कोट भेज दिया गया है वही दूसरी ओर सिंटू कुमार जो कि परबत्ता थाना कांड संख्या 271/22 मे अग्निवीर को लेकर उग्रआंदोलन मे शामिल था जो कि गुप्ता सूचना मिलते ही गिरप्तार कर न्यालय के अभिरक्ष मे भेज दिया गया है।