खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के कन्हैयाचक गांव मे बच्चे-बच्चे की लड़ाई मे जमकर मारपीट होने से एक महिला जख़्मी हो गया है वही जख़्मी महिला की पहचान डब्लू कुमार मंडल की पत्नी खुशबू देवी के रूप मे किया गया है। वही दूसरी और तेमथा करारी गांव मे दो पक्षों के बीच मारपीट मे एक महिला जख़्मी हो गया जिसकी पहचान प्रिंस कुमार यादव की पत्नी शोभा कुमारी के रूप मे किया गया है। वही तीसरी ओर बिठाल गांव मे दो पक्षों के बीच मारपीट मे एक युवक जख़्मी हो गया है जिसका पहचान फोदी गोस्वामी के पुत्र चंदू कुमार के रूप मे किया गया है। मौके ग्रामीणों के सहियोग से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया है। मौके पर तैनात प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने बताया की सभी जख़्मी को इलाज कर घर भेज दिया गया है।