आशा कार्यकर्ता व अल्ट्रासाउंड संचालक आपस में भिड़े प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी के सामने संचालित पटना डिजिटल अल्ट्रासाउंड संचालक व आशा कार्यकर्ता आपस में कमीशन को लेकर भिड़ गए। हल्ला गुल्ला सुन आसपास से दर्जनों लोग…
क्राइम संवाददाता गुरुदेव कुमार
खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी के सामने संचालित पटना डिजिटल अल्ट्रासाउंड संचालक व आशा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। हल्ला गुल्ला सुन आसपास से दर्जनों लोग जमा हो गये। दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया। घटना का कारण पीसी के लेन देने को लेकर विवाद का होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार प्रखंड की एक आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र की गर्भवती महिला मरीज को अल्ट्रासाउंड कराने अल्ट्रासाउंड सेंटर परबत्ता में लाया गया। सूत्रों की मानें तो अल्ट्रासाउंड का फी प्रति पेसेंट 650 रुपया निर्धारित किया गया है लेकिन आशा कार्यकर्ता द्वारा 500 रुपया दिया जा रहा था। इसी बात को लेकर दोनो पक्षों के बीच विवाद हो गया। वहीं संचालक राहुल कुमार ने बताया कि अल्ट्रासाउंड के शुल्क को लेकर विवाद हुआ था। मामला को शांत कर लिया गया। उसी जगह एक निजी संचालित क्लीनिक भी है जो बिना लाइसेंस के चला रहे हैं.मौके पर परबत्ता सीएचसी प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि मामले को लेकर मामला प्रकाशन में है जल्दी कार्रवाई करेंगे लेकिन उस जगह भी संचालित जो निजी क्लीनिक है उस पर भी कार्रवाई किया जाएगा. मौके पर सिविल सर्जन अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई को लेकर परबत्ता सीएचसी प्रभारी को पत्र भेजा गया है जाँच कर जल्द ही कार्यवाही कर सील कर दिया जाएगा।