खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के के रामपुर उर्फ रहीमपुर मौजे मे सोमवार की सुबह जोत के जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने से एक महिला घायल हो गया है वही घायल महिला की पहचान मोजाहिदा निवासी शिवेंद्रर कुमार गुप्ता की पत्नी अलका कुमारी के रूप मे किया गया है. सूत्रों जे अनुसार बताया जय रहा है की गांव के ही सुबोध यादव ने शिवेंद्रर कुमार गुप्ता के जमीन मे पिलर दे रहा था उसको रोकने गया अलका कुमारी को मारपीट कर घायल कर दिया है वही स्थानीय लोगो के सहियोग से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया। मौके पर तैनात डॉ हरिन्दन कुमार ने बताया की घायल महिला को इलाज कर एक्सरे के लिए भेजा गया है एक्सरे देखने के बाद हो सकता है रेफर लेकिन अभी रेफर नहीं किया गया है। मौके पर परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पल ने बताया की दोनों पक्षों के से आवेदन दिया गया है पुलिस जाँच कर रहा है जाँच के बाद आगे की कार्यवाही किया जाएगा।