खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के क्षेत्र मे शनिवार को गंगा नदी में डूबकर दो किशोरी की मौत हो गई। घटना सलारपुर गांव की है। जहां दो किशोरी नदी में नहाने के दौरान लापता हो गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक किशोरी का शव बरामद किया गया है। जबकि दूसरी किशोरी की तलाश जारी है। घटना शनिवार सुबह 10 बजे की बताई जा रही है। मृतकों की पहचान सलारपुर गांव के वार्ड 9 निवासी मदन मोहन यादव की 13 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी एवं पिन्टू यादव की 15 वर्षीय पुत्री ब्यूटी उर्फ स्वीटी कुमारी ने गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूब गई। जिला परिषद जयप्रकाश यादव ने बताया कि शनिवार की सुबह सोनम और ब्यूटी गांव के समीप गंगा में स्नान करने गई थी। स्नान करने के दौरान दोनों सहेली गहरे पानी मे चली गई। जिसके कारण सोनम कुमारी की नदी में डूबकर मौत हो गई । जबकि दूसरी किशोरी ब्यूटी की स्थानीय गोताखोर की मदद से तलाश जारी है। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गया। घटना की सूचना परबत्ता पुलिस को दी गई। परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना के बाद मृतक के परिजन के घरों में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर डीडीसी संतोष कुमार ने मृतक सोनम कुमारी की माता को आपदा के मध्य राशि दिया गया। वही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम ने काफी मसक्क्त के 4 घंटा बिताने के बाद भी खाली हाथ लोटा है।