खगड़िया/परबत्ता नगर पंचायत के क्षेत्र में मच्छर जनित बीमारियों के लोग शिकार ना हो इसलिए नगर पंचायत परबत्ता में शनिवार को मुख्य पार्षद अर्चना देवी के नेतृत्व में फॉगिंग का कार्य शुरू कराया गया। फॉगिंग गाड़ी को रवाना करते हुए मुख्य पार्षद अर्चना देवी ने कहा कि नगर पंचायत परबत्ता के जनताओं के हित एवं डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में फॉगिंग का कार्य शुरू करवाया गया। साथ ही साथ उपयुक्त जगहों पर ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा की नगर पंचायत परबत्ता को पिछले माह तक वित्तीय प्रभार नही मिल सका था। जिस वजह से नगर पंचायत का सभी कार्य ठप पड़ा हुआ था। अब वित्तीय प्रभार मिलने के तुरंत बाद ही दुर्गा पूजा एवं आम जनों के स्वास्थ का ख्याल रखते हुए फॉगिंग का कार्य करवाया जा रहा। जल्द ही फॉगिंग का कार्य तीव्र गति से करवाया जायेगा जिससे नगर पंचायत में डेंगू और मेलरिया जैसी बीमारी को खत्म किया जा सके। इस दौरान मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि महेश कुमार, झींगों पंडित, नारद यादव, दारा सिंह, नंदू कुमार एवं दर्जनों सफाई कर्मी मौजूद रहे।