क्राइम न्यूज़ एडिटर गुरुदेव कुमार पंडित।
परबत्ता/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत परबत्ता के मोजाहिदापुर गांव निवासी प्रकाश साह के पुत्र का शादी था। इधर पीड़ित कटिहार जिले के सेमापुर गांव निवासी परमानंद शाह के पुत्र मिट्ठू कुमार ने अपनी पत्नी ससुराल जाने से इंकार किया तो पति ने गुस्से मे शुक्रवार को जहर खा लिया है। इधर पीड़ित प्रकाश साह के दामाद को लेकर परबत्ता सीएचसी लाया गया। लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि मिट्ठू कुमार अपने पत्नी को बारात जाने के पहले ही घर सेमापुर लौटने की बात कह रही थी लेकिन पत्नी बारात निकालने के बाद जाने की बात कह रही थी। वह गुस्से में मिट्ठू ने जहर खा लिया। उसकी स्थिति बिगड़ते देख परिजन द्वारा उपचार के लिए प्रवक्ता से यह सिलाए गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया गया। डॉ राजीव कुमार।