खगड़िया/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र परबत्ता सीएचसी में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। परबत्ता सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कशिश एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रिपुंजय ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया। यह पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 11 से 31 जुलाई तक मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में सफल बनाने के उद्देश्य आशा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभातफेरी में स्वास्थ्य और स्वस्थ बच्चे, जब पति का हो परिवार नियोजन मैं योगदान अच्छा एवं छोटा परिवार सुखी परिवार की गन सुनाई दी। सीएचसी प्रभारी ने इस पखवाड़े में जन समुदाय के पुरुष वर्ग से अपने जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए पुरुष नसबंदी में आगे आने की अपील की। वह परिवार नियोजन परामर्श कार्यकर्ता अभिषेक कुमार के द्वारा प्रतिदिन ओपीडी एवं आईपीडी मैं आए मरीज को स्थाई एवं अस्थाई संसाधनों पर परामर्श दिया जाएगा। आशा कार्यकर्ता द्वारा योग लक्ष्य दंपति को प्रेरित कर परिवार नियोजन मैं विशेष स्थाई साधन जैसे नसबंदी के लिए प्रेरित कर परिवार कल्याण के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। जागरूकता अभियान के सफल को लेकर अलग-अलग स्तरों पर कई कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य उपकेंद्र पर निशुल्क अंतरा इंजेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा एवं आने वाले सभी लोगों को परिवार नियोजन के महत्व, आवश्यक और लोगों के बीच वितरण के लिए परिवार नियोजन के साधन जैसे छाया, निरोध, कॉपर टी माला एन के साथ ही निक्षय किट की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है, ताकि अस्थाई साधनों को अपनाने वाले योग लाभार्थियों को सार्वजनिक तरीके से सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। बताते चला की इस दौरान योग दंपति एवं उनके परिवार वाले को परिवार नियोजन की सुविधा अपनाने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही इस साधन को अपनाने से होने वाले फायदे, सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई तमाम सुविधाओ की भी जानकारी दी गई। ताकि युग महिला इस साधन को अपनाने के लिए बेहिचक आगे आ सके। उन्होंने कहा कि छोटे और खुशहाल परिवार के लिए परिवार नियोजन को अपनाना बेहद जरूरी है, क्योंकि जब आपका परिवार छोटा होगा तभी आपके पूरे परिवार की उचित परवरिश हो सकेगा और अपने बच्चे उचित शिक्षा देने में सक्षम रहेंगे। मौके परबत्ता चिकित्सा सीएससी प्रभारी डॉ कशिश, बिएचएम रिपुंजे, बीसीएम सचिन कुमार, ब्लॉक एमेनी श्रवण कुमार, पिरामल के करन कुमार डाटा ऑपरेटर अभिषेक कुमार, आशा ममता कुमारी आशा फैसिलेटर, विभा कुमारी आशा फैसिलेटर, कुमारी मंजुला आशा, मंजू देवी आशा आदि परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत प्रचार प्रसार हेतु गांव-गांव लोगो को जागरूक करना है।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here