खगड़िया जिले के भरतखंड ओपी क्षेत्र के वेला भरतखंड गांव मे देर रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने से महिला सहित एक दर्जन व्यक्ति जख़्मी हो गया है. वही जख़्मी का पहचान वेला भरतखंड निवासी(1) यदुनन्द शर्मा के पुत्र मनोज कुमार शर्मा, (2)पत्नी मिना देवी, (3)पुत्री रूपम कुमारी, दो पुत्र (4)कृष्णा कुमार (5) वेद व्यास कुमार, दूसरे पक्ष (6)फटूश शर्मा कि पत्नी सिंकू देवी, (7)रंजीत शर्मा कि (8)पत्नी सुमन देवी, (9)जयपान शर्मा कि पत्नी सोनी देवी, (10) पुत्री अस्मिता कुमारी,(11) पुत्र पुरुस्तम कुमार के रूप बताया जा रहा हैं। इधर स्थानीय लोगो के सहयोग से सभी जख़्मी को इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया है. मौके तैनात डॉ आशितोष कुमार ने बताया कि सभी का इलाज किया गया गया है इलाज के बाद एक महिला को जिसका नाम सुमन देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मौके पर भरतखंड ओपी प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्ष थाना पर आया था जिसको कि इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी भेजा गया है परिजनों के ओर से लिखित आवेदन आने के बाद आगे कि कार्यवाही किया जाएगा।