खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के परबत्ता बाजार स्थित बीते 1 जुलाई की रात चोरी करने आए चोर को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चिन्हित कर एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया हैं। वही आरोपी का पहचान मोजाहिदा निवासी विपिन साह के पुत्र मुरली कुमार साह रूप मे किया गया है. जानकारी के अनुसार चोरों ने दूसरी बार उक्त घर में चोरी की घटना को अंजाम देने आया था इसके पूर्व उक्त दुकान में बीते 14 मई की रात भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया था.मौके पर परबत्ता प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि उदयचन्द्र भगत के द्वारा लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर युवक को गिरप्तार कर मुरली कुमार साह न्यालय के अभिरक्ष मे भेज दिया गया है।