खगड़िया जिले के परबत्ता नगर पंचायत के एक दुकान से जिला पदाधिकारी खगड़िया के निर्देशानुसार डीटीएफ टीम द्वारा शनिवार को परबत्ता बाजार में बाल मजदूरी से संबंधित मामले में रेड की गई और इस दौरान एक बच्चा को बाल मजदूरी से मुक्त करवाया गया। मामले की सूचना जिला समन्वयक, बचपन बचाओ आंदोलन खगड़िया द्वारा श्रम विभाग व बाल कल्याण समिति खगड़िया को दी गई थी। जिला खगड़िया में बाल मजदूरी से संबंधित मामलों में श्रम अधीक्षक खगड़िया द्वारा डीटीएफ टीम का गठन किया गया है जो समय-समय पर बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त करवाती है। सूचना के आधार पर डीटीएफ टीम में मौजूद श्रम विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड लाइन 1098 सदस्य व बचपन बचाओ आंदोलन के जिला समन्वयक ने परबत्ता बाजार में दबिश दी। टीम को एक होटल में एक बच्चा बाल मजदूरी करते हुए मिला। टीम द्वारा बालक को रेस्क्यू कर संबंधित पुलिस थाने में डीडीआर करवाकर सदर अस्पताल खगड़िया में बच्चों का मेडिकल करवाया गया। इसके बाद बालक को बाल कल्याण समिति खगड़िया के समक्ष पेश किया गया। बाल कल्याण समिति सदस्य ने बताया कि अभी बच्चे की काउंसलिग की जा रही है। बच्चे को फिलहाल ओपन शेल्टर होम में भेजा गया है और बच्चे के स्वजनों से संपर्क किया जा रहा है। अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला समन्वयक बचपन बचाओ आंदोलन, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के सदस्य, परबत्ता थाना से पुलिस बल आदि मौजूद रहे।