खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित लेलिननगर तेमथा में संचालित बाबा अजगैबीनाथ हॉस्पिटल को स्वास्थ विभाग की टीम ने सील कर दिया है. सिविल सर्जन के निर्देश पर गठित टीम खगड़िया से परबत्ता पहुंचे संचारी रोग पदाधिकारी डॉ राम नारायण चौधरी ने परबत्ता सीएचसी प्रभारी डॉ राजीव रंजन स्थानीय थाना के पुलिस एएसआई अशोक कुमार आदि ने पहुंचकर उसे सील कर दिया गैर संचालित बाबा अजगैबीनाथ हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी. मृत महिला सलारपुर की प्रियंका देवी है जिसे एक स्थानीय आशा कर्मी द्वारा मृतिका के स्वजन को अच्छे अस्पताल का भरोसा दिला कर परिवार की सहमति पर महिला के स्वजन और उक्त महिला बीते 24 जून को उक्त फर्जी अस्पताल में भर्ती हुई. चिकित्सक ने रविवार की रात उसके ऑपरेशन कर के बच्चा निकाला जो लड़की है किंतु उक्त महिला ने दम तोड़ दिया. समय से फर्जी अस्पताल संचालक निशाने पर है स्वास्थ विभाग कार्रवाई में लगी हुई है. हालांकि टीम में पहुंचे लोगों ने कहा कि विभिन्न बिंदुओं पर जांच भी किया जाएगा. मौके पर परबत्ता सीएचसी प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि सभी सामान को जप्त कर लिए गया है ओर लेलिननगर तेमथा में संचालित बाबा अजगैबीनाथ हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है. इधर मौके पर सिविल सर्जन पाधिकारी डॉ अमरनाथ झा ने बताया कि दोषी कोई भी क्यों ना परबत्ता सीएचसी के कर्मी हो उस पर कार्रवाई की जाएगी इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कराया जाएगा।