खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र तेमथा करारी के शर्मा टोला गांव के भगवान घाट पर सुबह एक अज्ञात मृत महिला का शव मिलने से क्षेत्रों में सनसनी फेल गई। जिसको लेकर ग्रामीणों का जमावड़ा देखा गया। वही स्थानीय लोगों द्वारा इस घटनाक्रम की सुचना सोशल मीडिया के माध्यम से भी काफी वायरल किया गया। वही घंटों देर बाद मृतक की पहचान लेनिनगर तेमथा गांव के स्वर्गीय कृत्यानंद मंडल की पत्नी शोभा देवी के रूप में किया गया। वहीं मौजूद स्थानीय ग्रामीण आदि ने बताया कि सुबह में गांव के घाट के रास्ते से गुजर रहा था कि उसी क्रम में एक अज्ञात मृत महिला का शव गंगा की उपधारा के किनारे पर में तैरते देखा जिसके बाद धीरे धीरे सैकड़ों ग्रामीणों का जमावड़ा पहुंच गया। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है की नहाने के दौरान गहरी खाई में पांव फिसलने से ही वो डुब गई और उनकी मौत हो गई। वही स्थानीय लोगो ने तरह तरह सवाल उठा रहे है। वही कुछ ग्रामीणों ने बताया की पानी मे सुबह डूबे है तो पानी से बाहर आया कैसे ज़ब की पानी बाहर तब अ सकता है ज़ब पानी 24 घंटा या 15 घंटा बीत जाएगा तब उसका शव पानी मे फूल कर अपने आप ऊपर हो जाएगा. वही स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यह घटना देर रात की बताई जा रही है। मौके पर परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि सुचना मिलते हीं पुलिस बलों द्वारा मृत महिला का शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया है। वही महिला की मौत किस कारण से हुआ इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही करेगा।