परबत्ता/परबत्ता क्षेत्र के परबत्ता बाजार स्थित मुख्य सड़क पर सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस क्रम में प्रखंड मुख्यालय से लेकर भारतीय स्टेट बैंक के सामने तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्र पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को लगाया गया था। साथ ही मापी के लिए अमीनों को भी प्रतिनियुक्त किया गया था। अतिक्रमण हटाओ अभियान में जेसीबी को लगाया गया था. अतिक्रमण के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई। अभियान में विभिन्न थानों एवं पुलिस लाइन से पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया था। परबत्ता अंचल अधिकारी मोना गुप्ता ने बताया है कि परबत्ता प्रखंड मुख्यालय के सामने से लेकर भारतीय स्टेट बैंक तक सड़कें अतिक्रमित है। जिसके कारण आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है। बताया जाता है कि अतिक्रमण हटाने के लिए परबत्ता बाजार में प्रचार के माध्यम से लोगों सूचित किया जा रहा था. लेकिन लोगों नें खुद से अतिक्रमण नहीं हटाया. ऐसे में प्रशासन को जेसीबी का सहारा लेकर अतिक्रमण हटाने की पहल करनी पड़ी.मिली जानकारी के अनुसार अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार चलता रहेगा और सूचना के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने की स्थिति में विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. साथ ही प्रशासन ने लोगों से अतिक्रमण हटा लने की अपील किया है.