खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र बुनाकर टोला गांव मे गुरुवार की देर सुबह वास की जमीन को लेकर दो पक्षों मे जमकर मारपीट किया गया है। वही घायल का पहचान बुनाकर टोला निवासी अखलेश दास की 40 वार्षिय पत्नी ललिता देवी के रूप मे किया गया है। सूत्रों के बताया जा रहा है की ललिता देवी मिट्टी लेकर अपने घर को निपई के लिए लेकिन जा रहे थे लेकिन सरयुग दास के पुत्र मुन्नी दास ने महिला पर ईट फेक दिया जिससे महिला घायल हो गया है। मौके ग्रामीणों के सहियोग से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया. मौके पर तैनात डॉ राजीव कुमार ने घायल महिला को इलाज कर उसे घर भेज दिया है।