खगड़िया/परबत्ता थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव मे एक युवक शराब पीकर अपने घर मे हंगामा कर रहे थे. लेकिन उनके परिजनों ने पुलिस को सुचना दे कर कराएँ गिरप्तार वही गिरप्तार युवक का पहचान कुल्हड़िया निवासी जहिर बैठा के पुत्र रीज्बान बैठा के रूप मे बताया जा रहे. मौके पर परबत्ता थाना के एलटीएफ प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया की युवक ने अपने घर शराब के नशा मे हंगामा कर रहा थे उनके परिजनों ने सुचना देने बाद युवक को गिरप्तार कर न्यालय के अभिरक्ष मे भेज दिया गया है।