परबत्ता/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र परबत्ता थाना मे पदस्थापित 112 पुलिस को खगड़िया एसपी राकेश कुमार को शिकायत मिने पर 112 पुलिस को निलंबित कर दिया। एसपी राकेश कुमार ने अपने कार्यलय कक्ष में पत्रकारों को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की परबत्ता थाना में पदस्थापित 112 पुलिस सहायक निरीक्षक चंदन कुमार झा को निलंबित कर दिया गया। एसपी ने बताया की 112 पुलिस पर परबत्ता के अगुवानी निवासी रविन्द्र कुमार सिंह के पुत्र अनुपम कुमार ने आवेदन देकर चंदन कुमार झा पर आरोप लगाया की मेरे पुत्र पिन्टू कुमार सिंह को बुलेट मोटर साइकिल रोक कर वाहन चैंकिंग किया ओर अभ्रद व्यवहार किया, जहाँ शिकायत के आलोक में गोगरी डीएसपी को जांच करने को दिया गया था। वही जाँच प्रतिवेदन के आलोक में चंदन कुमार झा को निलंबित कर दिया गया। एसपी ने बताया की डायल 112 के साथ गृह रक्षक संजीव कुमार, ब्रहम्देव कुमार एवं चालक रामाधरण सिंह पर भी कारवाई की जा रही है।