खगड़िया/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के सियादतपुर अगुवानी पंचायत के पूर्व मुखिया ने सोमवार को देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना परबत्ता थाना क्षेत्र के अगुवानी गांव की हैं। वही मृतक की पहचान अगुवानी निवासी गिराधारी मंडल के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में किया गया है। वह 5 साल तक मुखिया पद पर रह चुके थे। इधर घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। मौके पर परबत्ता थाना प्रभारी अरविन्द कुमार ने बताया की मृतक के परिजनों द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है लिखित आवेदन आने के बाद कार्यवाही किया जायेगा। लेकिन पुलिस अपना काम कर रहे है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया गया है।