खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के पिपरपांती गांव में शुक्रवार की देर शाम बदमाशों ने बासा पर बैठे वार्ड सदस्य को गोलियों से भून दिया. घटना के गंभीर रूप से घायल वार्ड सदस्य को मायागंज अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. मृतक कोयला पंचायत के वार्ड संख्या 6 के वार्ड सदस्य बमबम सिंह बताया जाता है. बताया जाता है कि बमबम सिंह अपने साथी के बासा पर बैठा हुआ था. इसी दौरान आधे दर्जन से अधिक अज्ञात बदमाशों ने उनपर हमला करते हुए फायरिंग कर दी और बमबम सिंह को कई गोली लग गई. घटना के बाद खून से लथपथ घायल को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटना पर थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि पिपरपांती में गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई है और मामले की जांच की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पिता कालो सिंह भी वार्ड संख्या 6 के सदस्य थे और उनकी भी तीन साल पूर्व पिपरपांती के तेतरी भित्ता धार में गोली मारकर हत्या के बाद शव के सिर को काटकर कोसी नदी में बहा दिया था. उस वक्त पुलिस ने दो दिन बाद शव के सिर बरामद किया था। वही बमबम सिँह हत्या कांड मे पुलिस ने 12 घंटे मे तीन आरोपियों को गिरप्तार कर लिया वही पांच आरोपियों को जल्द से जल्द पुलिस गिरप्तार कर लेंगे।y