बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव सोमवार को खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के बड़ी लगार गांव में अपने रिश्तेदार पूर्व जिला परिषद सदस्य स्व० अर्जुन यादव के घर पर आयोजित एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे, जहां मौजूद राजद, कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और दर्जनों स्थानीय लोगों द्वारा माल्यार्पण कर एवं बुके भेंट कर भव्य स्वागत किया। इसके पश्चात शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि दिवंगत पूर्व जिला परिषद सदस्य अर्जुन यादव के परिवार से मेरा एक निजी संबंध है और उस संबंध को हम लोग निभाते आ रहे हैं और आगे भी निभाते रहेंगे।इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन की सरकार में नौकरी का भरमार है। विकास पुरुष नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तीब्र गति से विकास हो रहा है। साथ ही साथ युवा आदर्श उपमख्यमंत्री तेजस्वी यादव युवाओं को नौकरी देने में सबसे आगे हैं। वह लाखों बेरोजगारों को नौकरी दिया है. एक बार फिर से नौकरी का पिटारा खोल दिया हैं। इतनी बड़ी शिक्षकों की नियुक्ति एक विज्ञापन पर हुई जो विश्व लेवल पर चर्चा है। जबकि वहीं केंद्र सरकार जो 2 करोड लोगों की नौकरी देने का वादा किया था। वो तो चुपचाप बैठे हुए हैं। वह अब बिहार सरकार द्वारा पूरा हो रहा है। इसके अलावा परबत्ता प्रखंड के लगार पंचायत में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव से कबीर मोती दर्शन कॉलेज परबत्ता में पीजी की पढ़ाई चालू करने की मांग की। मौके पर उन्होंने कॉलेज में आवयश्कता नुसार जमीन उपलब्ध होने आदि कि जानकारी लिया गयाI शिक्षा मंत्री ने स्थानीय लोगो को आश्वान देते हुवे कहा कि वे यूनिवर्सिटी( विश्वविद्यालय) से संपर्क कर जल्द से जल्द पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की बात कही। मौके पर राजद के नगर अध्यक्ष अली इमाम,जिला परिषद जय प्रकश यादव,राजद जिला माह मंत्री नारद यादव, परबत्ता चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह,एआईएसएफ के प्रखंड अध्यक्ष बिट्टू कुमार मिश्रा, सहित स्थानीय ग्रामीणों मौजूद रहे।
अंग्रेजी :-
Bihar Education Minister Chandrashekhar Yadav on Monday reached a private program organized at the house of his relative former Zilla Parishad member Late Arjun Yadav in Badi Lagar village of Parbatta block area of Khagaria district, where RJD, Congress public representatives, workers and dozens of local people were present. People gave a grand welcome by garlanding and presenting bouquets. After this, Education Minister Chandrashekhar Yadav, while addressing the journalists, said that I have a personal relationship with the family of late former Zilla Parishad member Arjun Yadav and we have been maintaining that relationship and will continue to do so in future also. Not only this, he Also said that there is abundance of jobs in the Grand Alliance government. Bihar is developing at a fast pace under the leadership of development man Nitish Kumar. At the same time, youth ideal Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav is at the forefront in providing jobs to the youth. He has given jobs to lakhs of unemployed people. Once again the job box has been opened. Such a large number of teachers were appointed on the basis of an advertisement which is being discussed at the world level. Whereas the Central Government had promised to provide jobs to 2 crore people. He is sitting quietly. That is now being completed by the Bihar government. Apart from this, Lagar Panchayat of Parbatta block demanded Education Minister Chandrashekhar Yadav to start PG studies in Kabir Moti Darshan College, Parbatta. On the occasion, he took information about the availability of land as per requirement in the college etc. The Education Minister while assuring the local people said that they should contact the University and ask them to start PG studies as soon as possible. RJD city president Ali Imam, Zilla Parishad Jai Prakash Yadav, RJD district month minister Narad Yadav, Parbatta chairman representative Ranjit Kumar Sah, AISF block president Bittu Kumar Mishra and local villagers