खगड़िया जिले के मड़ैया ओपी  क्षेत्र के अररिया गांव में 17 मई को करीब शाम 7:00 बजे बीरबल के मटकोर की तैयारी की विद्या विधान है तो कुआं पर जा रहा था वह सब तो यादव के दरवाजे के सामने सड़क पर मुरारी यादव, बादल कुमार, यशवंत कुमार, बल्ली कुमार, सिस्टर कुमार, घुरो यादव आदि ने हथियार राइफल बंदूक से लैस होकर आमने-सामने से वही इस लोगों ने महिलाओं के भीड़ पर गोली चलाने लगे जिससे ईट पत्थर चलाने लगा जिसमें की 4 व्यक्ति घायल हो गया था जिसका  पहचान डॉ रेनू कुमारी, मनीष कुमार, सलिता देवी जख़्मी हो गया था वही  मुरारी यादव ने 80 हजार  रुपए छीन लिया एवं रंगदारी मांगते  हुए गोली एडिंग पत्थर चलाते हुए भागने में सफल रहे मौके पर सूचना मिलते ही मड़ैया ओपी विजय कुमार सहनी , एवं परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए। इधर मौके पर डीएसपी मनोज कुमार ने बताया पीड़ित सुबोध यादव के द्वारा लिखित आवेदन पर छ: नामजद पर मामला दर्ज किया गया है जल्द ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here