खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र मे चुकाती गांव में दहशत फैलाने के लिए एक युवक पर फिर नेट से फायरिंग भी किया लेकिन युवक बाल-बाल बच गए. इधर सूचना मिलते ही मानसी थाना के पुलिस पहुंचकर वही इस कांड में दो को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार युवक का पहचान झुकते निवासी दुलार यादव के पुत्र छबीला यादव वह दूसरे युवक का पहचान राजा जान निवासी स्वर्ग भूषण यादव के पुत्र राणा कुमार यादव के रूप में किया गया है। वही पकड़े गये अपराधी के पास से एक थ्रीनट (देशी पिस्तौल) दो जिन्दा कारतूस एवं एक खोखा बरामद किया है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है की दहशत फैलाने के लिए चुकती गाँव में एक व्यक्ति पर फायरिंग किया था। बताया जा रहा है की हाल ही में दौनों अपराधी जेल से निकला था! मौके पर मानसी थाना प्रभारी निलेश कुमार ने बताया की दोनों व्यक्ति को गिरप्तार कर न्यायालय के अभिरक्षा में भेज दिया गया है।