खगड़िया/पसराहा के मुखिया के पुत्र साकेत सिंह गुड्डू की हत्या से गाव में दहशत का माहौल है. उधर रविवार को उनकी बेटी ने पिता को मुखाग्नि दिया. इस दौरान उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच मुखिया पुत्र सह राजद नेता साकेत सिंह गुड्डू का पार्थिव शरीर पंच तत्व में विलीन हो गया. इसके पूर्व सुबह में पोस्टमार्टम बाद जैसे ही गुड्डू का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा माहौल गमगीन हो गया. वहीं उनकी पत्नी दहाड़ मारकर चीत्कारने लगी और बार बार कहती रहीं कि उठिए हम लोग यहां से दूर चले जायेंगे. उधर अपने पुत्र के गम में मुखिया की आंखें भरी हुई थी और वहां का माहौल ह्रदय विदारक था.उल्लेखनीय है कि पसराहा गांव में शनिवार शाम अपराधियों ने मुखिया के पुत्र साकेत सिंह गुड्डू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था. पोस्टमॉर्टम के बाद शव को उनके घर पसराहा गांव लाया गया. वहीं पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल था. इधर पीड़ित परिवार को सांत्वना देने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी पसराहा पहुंचे और उन्होंने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि साकेत सिंह गुड्डू अच्छे विचार के युवा नेता थे. The dead body of Chief’s son cum RJD leader Saket Singh Guddu merged into five elements, the daughter burnt the father