खगड़िया जिले महेशखूंट थाना क्षेत्र के गांव में एक घर में चोरी करते चोर को घरवालों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद युवक को बांस के खंभे से बांधकर जमकर लाठी-डंडे व लात घुसा से पीटा। साथ ही वहां मौजूद लोगों ने युवक को गले में चप्पल का माला भी पहनाया। घटना शनिवार देर रात 2 बजे जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के पकरैल पंचायत में घटी। इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। ग्रामीणों ने चोरी के आरोपित युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, पकरैल पंचायत के लैवा गांव निवासी दाहू साह के घर मे अहले सुबह दो शातिर चोर घर में घुस गए। इस दौरान दोनों ने बक्से में रखे रुपया, जेवर व अन्य सामग्री चोरी कर वहां से निकल गए। लेकिन इन चोरों का इसने में मन नहीं भरा। दोनों फिर दाहू साह के भाई साहिब साह के घर में चोरी करने गए। लेकिन तक घरवालों ने एक रंगे हाथ चोरी करते पकड़ लिया। इस दौरान एक युवक फरार हो गया। तो वहीं, आरोपित युवक दबोच लिया गया। युवक की पहचान महेशखूंट पंचायत के पुबारी टोला निवासी सुल्तान मुनि के 17 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुआ। इधर, स्थानीय पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक को लोगों ने खम्भे में बांधकर जमकर पीटा। पीट-पीटकर उसे जख्मी कर दिया। उसके बाद चप्पल का माला भी पहनाया। ऐसे में इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसकी सूचना महेशखूंट पुलिस को मिली। परिजनों ने आरोपित युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताता कि आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच की जा रही। दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here