परबत्ता/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता को तीन दिवसीय स्वास्थ्य सेवाओं के मूल्यांकन को लेकर राज्यस्तरीय स्वास्थ्य विभाग के टीम शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता पहुंची। जबकि राज्यस्तरीय स्वास्थ्य विभाग के टीम को गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता पहुंचना था लेकिन नहीं पहुचे।
टीम में शामिल डॉ पवन सिंह एवं डॉ अनुपम सिँह ने नेशनल क्वालिटी एसोसिएट स्टैडर्ड. स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता मापने, सुधार करने, मरीजों को सुरक्षित प्रभावी उपचार को लिए वर्तमान स्थिति के साथ बेहतर स्वास्थ्य उपलब्धि की मूल्यांकन को लेकर सभी विभागों का निरीक्षण किया हैं। डॉ पवन सिंह एवं डॉ अनुपम सिँह ने बताया की 24, 25, 26 तक मूल्यांकन किया जाना है लेकिन किसी कारण बस 24 को नहीं आ पाए वही 25 एवं 26 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता मूल्यांकन की जाँच कर रहे हैं। मूल्यांकन के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता के सभी विभागों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्धता को लेकर मौके पर मौजूद चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों से आवश्यक जानकारी मांगी गई। जाँच के क्रम में एन०आर०सी का गहन निरक्षण किया गया है। उन्होंने बताया की लक्श्य कर कार्यक्रम के तहत मुस्कान उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्त, शिशु अनुकूल सेवाएं प्रदान कर बीमारियों से बचा कर मृत्यु दर को कम किया जाना सरकार मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया की लक्श्य क्वालिटी, इंप्रूवमेंट, सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए लेवर रूम ओर प्रस्तुति गुणवत्ता में सुधार को भी प्रमुखता से जानकारी लिया गया। मौके पर उपस्थित परबत्ता सीएचसी प्रभारी डॉ कशिश, पूर्व प्रभारी डॉ राजीव रंजन, बीएचएम, डॉ आशुतोष कुमार, डॉ हरिनंदन कुमार, अकाउंटेंट मनीष कुमार, जिएनएम देविंदर कुमार, डाटा ऑपरेटर अनुपम कुमार गौतम लेब टेक्नीशियन मनोरंजन कुमार पीरामल फाउंडेशन के श्रवण कुमार आदि उपस्थित थे।