खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के नायगांव दियारा क्षेत्र मे घास लाने के क्रम मे रास्ते मे ही वारसी पड़ने लगा वही ठनका ठनकने दो मवेशी सहित एक व्यक्ति की मौत हो गया है, सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है की मृतक का पहचान नायगांव सतखुट्टी निवासी मृदुल सिंहे के पुत्र लालबाबू सिँह के रूप मे किया गया है इधर शिरोमणि टोला निवासी नुनुलाल राय के दो मवेशी की मौत हो गया है. इधर मड़ैया ओपी क्षेत्र कोलवारा गांव के पास बज्रपात में एक व्यक्ति की मौत हो गया है. वही मृतक का पहचान कोलवारा के नवटोलिया निवासी भोला मंडल के पुत्र रविंद्र मंडल के रूप मे बताया जा रहा है. मौके परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया की सूचना मिलते ही शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेजा दिया गया है.इधर सीआई चन्दन कुमार ने बताया की प्रक्रिया क्या जा रहा है जल्दी अपादा के फण्ड से दिया जाएगा।