खगड़िया/परबत्ता थाना क्षेत्र के रामपुर उर्फ रहीमपुर पंचायत के रहीमपुर गांव मे शनिवार को वास की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट मे दो व्यक्ति जख़्मी गया है वही जख़्मी व्यक्ति का पहचान रहीमपुर निवासी विभूति शर्मा के 36 वार्षिय दो पुत्र मृत्युजय शर्मा एवं 32 वार्षिय पुत्र राजकुमार के रूप मे किया गाय है। मौके पर मृत्युजय शर्मा ने बताया की कई वार वास की जमीन को लेकर मारपीट हुआ है। मौके पर स्थानीय लोगो के सहियोग से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया मौके पर तैनात डॉ विनय कुमार विमल ने बताया की मारपीट मे दो व्यक्ति जख़्मी हो गया है जिसमे की एक व्यक्ति को इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है