खगड़िया जिले के समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन डीएम आलोक रंजन घोष के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर समाहरणालय में शिकायतकर्ताओं की भीड़ लगी रही। जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों अपनी शिकायत अधिकारियों से की। इस मौके पर कुल 78 शिकायत जनता दरबार में दर्ज किए गए। भीड़ को देखते हुए डीएम के साथ अपर समाहर्ता एवं डीडीसी भी आवेदकों की समस्याओं को सुना। जनता दरबार में अधिकतर मामले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित थे। जिसमें दाखिल खारिज, मापी में सुधार, बासगीत पर्चा जारी करने, पर्चा वाली जमीन पर अतिक्रमण, बासगीत पर्चा की जमीन पर अतिक्रमण, बासगीत पर्चा की जमीन पर बने घर को तोड़ने, आदि के अलावा अनुकंपा के आधार पर चौकीदार दफादार के पद पर नियुक्ति, सहायिका के पद पर बहाली, इमामबाड़ा के जमीन को अतिक्रमण मुक्त करान, सड़क दुर्घटना में मृत्यु उपरांत अनुग्रह अनुदान की राशि भुगतान, शस्त्र लाइसेंस, नल जल योजना, बिजली बिल में सुधार आदि की शिकायत लोगों द्वारा की गई। शिकायत के अनुसार डीएम विभागीय अधिकारी का देते रहे निर्देस जनता दरबार में डीएम आवेदकों की शिकायत व मांग को ध्यान से सुनने के साथ शिकायतों व समस्याओं के निराकरण को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते रहे। डीएम ने इस मौके पर कहा कि जनता दरबार में अपनी शिकायतों एवं समस्याओं को लेकर पहुंचे लोगों की समस्याओं पर सभी ध्यान दें इसे गंभीरता से लेते हुए अविलंब शिकायतों का निष्पादन करें। विभागीय योजनाओं से जनता को लाभ पहुंचे एवं यदि किसी को कोई शिकायत हो, तो उसका त्वरित निराकरण किया जाए। इस मौके पर डीएम ने जनता दरबार में अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों को भी उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया। दिया। ये थे मौजूद जनता दरबार में अपर समाहर्ता मु. राशिद आलम, डीडीसी संतोष कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी जनक कुमार, जिला निबंधक डा. यशपाल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी हेमंत कुमार, सहायक निदेशक राजीव कुमार, वरीय उप समाहर्ता चंदन कुमार, राज ऐश्वर्या श्री, टेशलाल सिंह, राजन कुमार, मेधा शर्मा, आपदा सलाहकार प्रदीप कुमार सिंह, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।