परबत्ता थाना क्षेत्र के परबत्ता बाजार में शराब पीकर एक युवक हंगामा कर रहा था। उसके बाद पुलिस को गुप्त सूचना मिलते ही युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वह शराबी युवक का पहचान परबत्ता नगर पंचायत के गांव निवासी अरुण शर्मा के पुत्र निरंजन कुमार शर्मा के रूप में किया गया है। सूत्रों के अनुसार शराबी व्यक्ति ने शराब पीकर मछली मार्केट के पास हंगामा कर रहे थे। इसके बाद युवक को पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया। इधर मौके पर प्रभारी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक शराब के नशे में था इसके बाद जांच कर न्यायालय के अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया किया गया है।