खगड़िया:नगर निकाय चुनाव 2022 के प्रथम चरण का मतदान अहले सुबह से प्रारंभ हो गया। ज़िला पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष सुबह से ही मतदान केन्द्रों का जायज़ा लेने निकल पड़े। इसी क्रम में टाउन हॉल स्थित पिंक मतदान केन्द्र संख्या 29/5 पर मतदान किया और अपनी तस्वीर को प्रदर्शित करते हुए आम मतदाताओं से अपील किया “क्या आपने मतदान किया” ? जिलाधिकारी ने महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित पिंक बूथ का निरीक्षण करते हुए मतदान कर्मियों का उत्साहवर्धन किया और विजिट सीट पर हस्ताक्षर किए। जिलाधिकारी ने मतदाताओं से भी फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने निर्वाचन अभिकर्ताओं से भी बातचीत कर उनका फीडबैक प्राप्त किया। विभिन्न मतदान केंद्रों पर विधि व्यवस्था के संधारण हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक भी जिलाधिकारी के साथ मौजूद थे। मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग भी कराई जा रही है। मतदान के लिए मतदाताओं की लंबी कतार सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लग गई है। मतदान हेतु मतदाता अत्यधिक उत्साहित हैं। क्विक मेडिकल रिस्पांस के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी आपात स्थिति के लिए की गई है।