खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत कुल्हडिया पंचायत अंतर्गत इन्नोवेटिव इंस्टीट्यूट में गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं शामिल छात्र छात्राओं को एक कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत तरीके से अतिथियों को सम्मानित कर किया गया. जिसमें जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव सहित सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया. जिसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव ने छात्रों को शिक्षक दिवस पर बेहतर प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनसे निरंतर अपनी शिक्षा को जारी रखने की बात कही और छात्रों को वाह्य आडंबर से बचने की सलाह देते हुए कहा की आज कल के छात्र दिखावटी बनने की होड़ में वास्तविक शिक्षा से पीछे होते जा रहे हैं. इसके बाद जिसके बाद शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमें “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” नाटक को प्रथम पुरस्कार एवं “शिक्षक दिवस” नाटक को द्वितीय पुरस्कार एवं “निर्भया” नाटक को तृतीय पुरस्कार दिया गया. वहीं संगीत प्रतियोगिता में डॉली श्री एवं रुबी को प्रथम पुरस्कार, प्रतिभा को द्वितीय पुरस्कार एवं स्मिता और प्रियंका को तृतीय पुरस्कार दिया गया. मौके पर संस्थान के निर्देशक कुंदन राज, सह निर्देशक शानू आनंद, प्रधानाध्यापक रामचरित्र शर्मा, उप प्राचार्य धनंजय कुमार, शिक्षक मधुकर माही, सोनू कुमार,इंदूभुषण सिंह, अमन गुप्ता, धीरज कुमार, प्रदीप कुमार,सोनू तिवारी, चार्ली आर्या मौजुद थे.

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here