खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर बलहा नेपाल रोड रिटायर रेलवे बांध के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक का मौत होने का खबर मिला है! बताया जा रहा है मोटरसाइकिल पर सवार युवक मानसी बाजार जा रहा था की एक तेज गति से आ रहा ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया, जहाँ युवक की मौत हो गया है! मृतक युवक पसरहा थाना क्षेत्र के डोहटा गाँव निवासी राम प्रवेश सिंह के 22 वर्षीय पुत्र रवि कुमार सिंह बताया जा रहा है! स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी हालत में युवक को मानसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र लाया गया जहाँ चिकित्स ने मृत घोषित कर दिया! वहीं ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भागने मे सफल रहे , वहीं स्थानीय प्रशासन पहुँच कर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया! मौके पर मानसी थाना प्रभारी ने सव अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेजा जा रहा हैं परिजनों द्वारा लिखित आवेदन देने के बाद आगे की कार्यवाही किया जाएगा