परबत्ता/परबत्ता थाना क्षेत्र के भरसों गांव में बीते एक सप्ताह में एक दर्जन से अधिक घरों में चोरों ने चोरी की घटना अंजाम दिया. नगदी, जेवरात सहित दर्जनों मोबाईल की चोरी से लोगों के बीच दहशत का माहौल है। भरसों निवासी सुधाकर चौधरी ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि 2 जुलाई को रात करीब 1 बजकर 30 मिनट के आसपास भरसों गांव में पांच से छह घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। वही सुबह जगने के बाद पता चला कि शंकर कुमार, मयंक कुमार, रामानुज चौधरी, नीरज कुमार, रामाकांत चौधरी, राजकुमार चौधरी अन्य के घर से मोबाईल की चोरी हुई है। जबकि मंजेश चौधरी के घर से जेवरात सहित मोबाइल की चोरी हुई है। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने अपने स्तर से चोर की पहचान करने की कोशिश भी किया। इदर भरसो के ग्रामीणों ने महेशलेठ मोड़ के पास एक चोर को पकड़ भी लिया। जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस के पूछताछ में चोर ने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार भी कर लिया गया। वही बताया जाता है कि चोर गिरोह ने कुल्हडिया ,सलारपुर, भरसो बिसौनी , कोलवारा गांव में आतंक मचा रखा है। इधर परबत्ता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर पुलिस छापामारी कर रही है। वही चोर के निशानदेही पर अन्य चोर की गिरफ्तारी हुई है। जल्द ही चोरी की गई समान को भी भी बरामद कर लिया जायेगा।