खगड़िया/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता में घुस कर महिला सुरक्षाकर्मी व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बदसलोंकी एवं धक्का-मुक्की करने का मामला सामने आया है। बताते चला कि परबत्ता संत कबीर मठ के समीप एलेक्स सेवा सदन उर्फ एलेक्स हॉस्पिटल नामक निजी क्लीनिक के संचालक द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घुसकर महिला सुरक्षा कर्मी के साथ धक्का-मुक्की और स्वास्थ्य कार्य में बाधा पहुंचाने की घटना के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में रोष व्याप्त है। यह घटना शुक्रवार की है। इधर घटना के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कशिश ने परबत्ता संत कबीर मठ पास में संचालित एलेक्स हॉस्पिटल उर्फ एलेक्स सेवा सदन संचालक संजय कुमार के विरुद्ध स्थानीय थाना में लिखित आवेदन से शिकायत करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। सूत्रों की माने तो एलेक्स सेवा सदन उर्फ एलेक्स हॉस्पिटल के संचालक ने अस्पताल के नवीकरण को लेकर जिला मैं आवेदन दिया है. इस संबंध में अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर कशिश को जांच कर रिपोर्ट भेजना है। जानकार बताता है कि ऐसे में संचालक द्वारा मनमाफ़िक जाँच रिपोर्ट देने के लिए चिकित्सा प्रभारी पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है।
एमओआईसी के चेंबर में घुसने से रोकने पर की हाथापाई:- थाना में दिए आवेदन के अनुसार आरोप है कि 25 अक्टूबर को एलेक्स नर्सिंग होम के संचालक संजय कुमार अस्पताल परिषद में आया और अपने फेसबुक आईडी पर लाइव होकर अनाप-शनाप बोलते हुए कार्यालय में घुसकर वीडियो बनाने लगा उस वक्त एमओआईसी कार्यालय के बाहर मौजूद महिला सुरक्षाकर्मी सुधा कुमारी ने जब रोकने की कोशिश की तो उसके साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की करने लगे। इसी बीच महिला सुरक्षाकर्मी ने अपने सुपरवाइजर राजेश कुमार को फोन कर बुलाया. इसके बाद मौजूद डाटा एंट्री ऑपरेटर गौतम कुमार एवं सुपरवाइजर के द्वारा रोकने पर उसके साथ भी धक्का-मुक्की करने लगे। इसी दौरान डाटा ऑपरेटर का लैपटॉप भी नीचे पटक कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
सीएचसी प्रभारी ने बताया कि एलेक्स नर्सिंग होम के संचालक संजय कुमार के द्वारा बार-बार सीएचसी परिसर में आकर अनाप-शनाप हरकत किया जाता है। इधर आरोप के घेरे में आए क्लिनिक संचालक संजय कुमार ने फेसबुक लाइव के जरिए संजय कुमार ने एमओआईसी पर रुपया मांगने का आरोप लगाया है. लेकिन रुपए मांगने का कोई सबूत नहीं दिया है। बताते चले की एलेक्स नर्सिंग होम संचालक संजय कुमार के ऊपर कई संगीन आरोप पूर्व में लगे हुए हैं। फिलहाल संजय कुमार बेल पर बाहर है।
जनवरी में क्लीनिक सील कर संचालक को भेजा गया था जेल:- परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि आए दिन निजी क्लीनिक संचालक द्वारा अस्पताल में घुसकर अनाप-शनाप हरकत किया जा रहा था. सीएचसी प्रभारी डॉक्टर कशिश ने बताया कि कबीर मठ के समीप संचालित एलेक्स सेवा सदन उर्फ एलेक्स हॉस्पिटल नामक निजी नर्सिंग होम में जनवरी महीने में इलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद क्लिनिक को सिल कर संचालक को जेल भेजा गया था। जेल से निकलने के बाद से ही क्लीनिक के संचालक के द्वारा तरह-तरह से परेशान किया जा रहा था बार-बार अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही थी। इसको लेकर सिविल सर्जन खगड़िया को सूचना भी भेजी गई थी।
कैसे खुला सील जबकी न्यालय में हैं मामला लंबीत :- सिविल सर्जन खगड़िया थे मेहरबान बताते चले की पत्रांक 1376 दिनांक 19/06/2024 को परबत्ता सीएचसी में सिविल सर्जन कार्यलय से पत्र आया जिसमे की कहा गया हैं की कार्यलय के पत्रांक 1131 दिनांक 07/06/2024 के अलोक में सिविल सर्जन द्वारा निर्धारीत राशि 50 हजार रुपए का डी० डी० संख्या:- 601632 जमा कर दी गई। जबकि सिविल सर्जन कार्यलय के पत्र में स्पस्ट लिखा हैं की एलेक्स सेवा सदन के निबंधन संख्या 27 जो दिनांक 04/08/2024 तक बेध्य है। संजय कुमार के डिग्री BEMS के अनुसार केबल BEMS बाहिये रोगी हेतु नैदानिक कार्य करने की अनुमति दी गई थी। इतना ही नहीं पत्र में यह भी लिखा है की यदि भविष्य में किसी प्रकार अन्य विधा में नैदानिक कार्य करते हुए पाये जाते है तो बिहार क्लिनिक एक्ट के तहत 2013 के नियम तहत नियमनुकूल कार्रवाई करते हुए एलेक्स सेवा सदन उर्फ एलेक्स हॉस्पिटल का निबंधन रद्द कर दी जाएगी। बताते चले की कबीर मठ के समीप संचालित एलेक्स सेवा सदन उर्फ एलेक्स हॉस्पिटल नामक निजी नर्सिंग होम में जनवरी महीने में इलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद क्लिनिक को सिल कर संचालक को जेल भेजा गया था। जब की मामला न्यालय में केस लंबित/ख़ारिज भी नहीं हुआ की सिविल सर्जन के कार्यलय के पत्र पहुंच गया एलेक्सा सेवा सदन उर्फ एलेक्स हॉस्पिटल का सील खोलने का ऑर्डर।
परबत्ता प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कशिश:- एलेक्सा सेवा सदन उर्फ एलेक्स हॉस्पिटल के संचालक के द्वारा शुक्रवार को परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घुसकर महिला सुरक्षाकर्मी के साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी और डाटा ऑपरेटर का लैपटॉप क्षतिग्रस्त करने की घटना के बाद कानूनी कार्रवाई के लिए थाना में आवेदन दिया हैं. आए दिन उपयुक्त निजी नर्सिंग होम के संचालक द्वारा परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घुसकर अनाप-शनाप कार्य कर स्वास्थ्य कार्य में बाधा पहुंचाया जाता है।
परबत्ता थाना प्रभारी अरविंद कुमार:- प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. मामले की छानबीन कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।