खगड़िया जिला सुखाड़ का मार झेल रहा बिहार अब अन्न पर जी एस टी की मार को भी झेलना पड़ेगा, 5% टेक्स की वजह से महगाई बेतहाशा बढ़ेगी! उक्त बातें बुधवार को मानसी प्रखंड के चक हुसैनी के पंचायत भवन में किसान सभा को संबोधित करते हुए बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री धीरेंद्र सिंह टुडू ने कहा श्री टुडू ने कहा कि, राज्य सरकार हर खेत को बिजली पहुँचाने में फिस्सादि साबित हुआ इसलिए कृषि रोड मैप फैल है! टुड्डु ने कहा की बिहार में कम वर्षा पात की वजह से सूबे बिहार में धान का कम उत्पादन हो रहा है खगड़िया मे राजकीय नल कूप मात्र आठ चालू है 100 बंद है जिला प्रशासन इस मामले में गंभीर नहीं दिख रहे हैं! श्री सिंह ने कहा की खगड़िया में कृत्रिम उर्वरक की कमी दिखाया जा रहा हूँ 40 मेट्रिका टन डीएपी है और यूरिया 60 लाख मेट्रिक टन उपलब्ध है फिर भी कमी का रोना उर्वरक विक्रेता रोते है! टुड्डु ने कहा की बिहार किसान मंच सजग है काला बाजारी नहीं होने देंगे! आगे उन्होंने कहा की गैर मंजरुआ खास जमीन पर प्रतिबंध पर राजनैतिक दलों का चुप्पी किसान के प्रति गंभीर नहीं होना दर्शता है! हम चुप बैठने वाले नहीं बिहार सरकार को घेरने के लिए 15 सितंबर को सूबे बिहार के किसान पटना में धरना देंगे। मौके पर किसान सुबोध सिंह, उप मुखिया सुबोध यादव, राजा राम यादव, दिलीप यादव, कुलो यादव, सुनील यादव सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता किसान ओम प्रकाश यादव उर्फ ऊम यादव, ने की तो वही मंच संचालन ललित मिश्रा ने किया। सभा को किसान बिंदेश्वरी यादव, अखिलेश कुमार यादव ने भी संबोधित किया।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here