खगड़िया/परबत्ता थाना क्षेत्र के डुमरिया बुजुर्ग गांव में सुबह एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दिया है। बताते चले की डुमरिया बुजुर्ग गांव निवासी स्व० कपिल देव मिश्र के पुत्र विधन चंद्र मिश्र अपने घर के आगे फूल तोड़ रहे थे की घात लगाकर बैठे अपराधीयों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इधर घटना की सूचना परबत्ता पुलिस को मिलते हैं अपने दल-बल के साथ जख्मी विधन चंद्र मिश्र को इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया। इधर सीएचसी में तैनात डॉ साहब ने उसे मृत घोषित कर दिया है। वही परबत्ता थाना प्रभारी अरविन्द कुमार ने बताया की जांच पड़ताल के क्रम में ज्ञात हुआ कि घर के दरवाजा के पास फूल तोड़ने के क्रम में घटना को अंजाम दिया गया है। घटना का कारण पूर्व से जमीनी विवाद है। वही घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रमेश कुमार ने घटनास्थल पहुचे जिसके बाद सीएचसी में परिजनों को समझा-बुझाकर मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया है। इधर डीएसपी रमेश कुमार ने बताया की घटनास्थल का वैज्ञानिक निरीक्षण हेतु एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जाँच कर सभी पहलुओं पर अग्रतर अनुसंधान जारी है। वही 02 संदिग्धों व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ की जा रही है।

विधानचंद्र मिश्र हत्या कांड में महिला सहित तीन गिरप्तार।

परबत्ता थाना क्षेत्र के डुमरिया बुजुर्ग गांव निवासी विधनचंद्र मिश्र को गोली मारकर हत्या कर दिया है। बताते चले की विधन चंद्र मिश्र अपने घर के आगे दरवाजा के पास फूल तोड़ने के दौरान घात लगाए अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दिया है। इधर घटना की सूचना मिलते हैं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में तकनीकी एवं मान्यवीय असूचक के आधार पर छापामारी कर महिला अभियुक्त के घर से 09 खोखा, 01 बिंडोलिया, हथियार साफ करने का सामान एवं अन्य सामान को बरामद करते हुए, तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। एफएसएल टीम द्वारा कांड के वैज्ञानिक अनुसंधान हेतु साक्ष्य संलग्न करते हुए घटनास्थल से 02 खोखा गोली का अग्र भाग एवं 01 गोली का खोखा बरामद किया गया है। वहीं अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रह है। इधर डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि परबत्ता थाना कांड संख्या 446/24 दर्ज करते हुए छापामारी दल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोगरी रमेश कुमार, परबत्ता थाना प्रभारी अरविंद कुमार, पु०नि० पल्लव डी०आई०यू० प्रभारी, मडैया ओपी प्रभारी मो० फिरदौस, अभिषेक कुमार गौतम, अजय कुमार यादव, दीपक कुमार शर्मा, सरिता कुमारी प्रसाद, जयपाल पंडित डी०आई०यू० आदि सहित पुलिस अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए डुमरिया बुजुर्ग गांव निवासी स्व विनोदी हजारी के दो पुत्र खगेश मिश्र, भवेश मिश्र सहित एक महिला को गिरप्तार कर लिया है। वही गिरफ्तार के बाद सभी आरोपी को न्यायालय का अभिरक्ष में भेजने की प्रक्रिया किया जा रहा है।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here