खगड़िया/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के महाविद्यालय एवं विद्यालय में 11वी कक्षा मे अध्ययनरत छात्र एवं छात्रा को वार्षिक परीक्षा में शामिल होना एवं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। परीक्षा में पास करने ओर ही छात्र एवं छात्रा को 12वीं कक्षा में दाखिला मिल सकेगी। बताते चले की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ग्यारहवी कक्षा के छात्र एवं छात्रा की वार्षिक परीक्षा 20 मार्च तक दो पाली में विषयवार लेने की तिथि निर्धारित की है। वही उच्च विद्यालय कन्हैयाचक परबत्ता में प्रथम पाली साइंस के कुल नामांकन छात्र एवं छात्रा 149 है जिसमे की उपस्थित छात्र एवं छात्रा 122 एवं ओर 27 छात्र एवं छात्रा नहीं आये थे। वही दूसरी पाली में कला आर्ट्स में कुल नामांकन छात्र एवं छात्रा 190 है जिसमे की 146 छात्र एवं छात्रा उपस्थित थे लेकिन 44 छात्र एवं छात्रा उपस्थित नहीं हुए हैं वही तीसरे दिन विद्यालय में परीक्षा शांतिपूर्ण रही। मौके पर प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने बताया कि हमारे विद्यालय में साइंस के 27 छात्र एवं छात्रा अनुपस्थित रहे एवं कला आर्ट्स में 44 छात्र एवं छात्रा अनुपस्थित रहे हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा में शामिल होना काफी जरूरी है। इसके बाद उनका 12वीं कक्षा में दाखिला संभव हो सकेगा।