खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के बड़ी लगार गांव 25 हजार के इनामी बदमाश मसुदन यादव की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ ओर पुलिस की टीम ने बड़ी लगार स्थित सतसंग भवन के समीप घेराबंदी की कुख्यात अपराधी भागते हुए पुलिस बल पर फायरिंग करने लगा. इस दौरान पुलिस ने अपराधी को आत्मसमर्पण करने को कहा. लेकिन उसने पुलिस की एक ना सुनी. पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किया और फिर सूझ-बूझ से उसे गिरफ्तार कर लिया. मौके पर अपराधी पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 30 कारतूस, एक खोखा, एक विन्डोलिया बरामद किया गया कुख्यात 25 हजार के इनामी बदमाश उपेंद्र यादव के पुत्र मसुदन यादव को बड़ी लगार गांव में देखे गए थे कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार (एसओजी 1, एसटीएफ), परबत्ता के थानाध्यक्ष धर्मेंन्द्र पाल, परि.पु.अ.नि. अजय पाल, स.अ.नि. अशोक मंडल एवं सशस्त्र बल का एक विशेष संयुक्त छापेमारी दल का गठन किया गया था. जिसके बाद छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ी लगार के सतसंग भवन को चिन्हित कर घेराबंदी की और टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी.मौके पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल. ने बताया कि तीन हत्या सहित आधे दर्ज कांड मे मसुदन यादव शामिल है. मसुदन यादवका अपराधी इतिहास भी है।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here