परबत्ता संवाददाता गुरुदेव कुमार पंडित।

परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत के एक युवती ने गंगा की उप धारा मे डूबकर जान गवा दी है।वही 36 घंटा के बाद भी नहीं खोज पाया गौतखोर एवं एसडीआरएफ की टीम बदरंग हाथ लौट पड़े। बताते चले की परबत्ता नगर पंचायत के वार्ड नंबर 09 निवासी अनिल मंडल के पुत्री काजल कुमारी की शादी नौ माह पूर्व मुंगेर जिले के गनगनिया के फतेयापुर निवासी सुनील मंडल के पुत्र रोहित कुमार मंडल के साथ हुआ था। क्या है पूरा मामला युवक अपने ससुराल अपनी पत्नी को विदाई करने के लिए आये वही सोमवार को अपनी पत्नी को लेकर युवक अपने घर जा रहे थे की रास्ते मे अगुवानी गंगा घाट की उप धारा मे उनकी पत्नी कूद कर जान गवा दी है। वही स्थानीय लोगो ने युवती को डूबते देखकर लोगो ने बचाने का अथक प्रयास किया, लेकिन तब तक युवती डूब चुकी थी।इधर 36 घंटा के बाद भी एसडीआरएफ एवं गोताखोर द्वारा नहीं खोज पाया युवती का शव।वही प्रशासन के ऊपर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिए हैं।आखिर धरती खा गया है या आसमान युवती की शव नहीं मिला है।इधर परबत्ता अंचल अधिकारी मोना गुप्त ने बताया की राजस्व कर्मचारी और पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया है। वही गोताखोरो व एसडीआरएफ के द्वारा खोज चारी है।लेकिन खबर लिखे जाने तक तक शव का बरामद नहीं की गई है।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here