खगड़िया जिले के मड़ैया ओपी क्षेत्र के बैसा गांव में एक वृद्ध महिला को रिक्शा की ठोकर से जख्मी हो गया है. वह जख्मी महिला की पहचान बैसा निवासी देवेंद्र मंडल की पत्नी चंद्रकला देवी के रूप में किया गया है. मौके पर ग्रामीणों की सहायता से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि चंद्रकला देवी कुछ सामान लाने के लिए दुकान जा रहे थे जो रास्ते उसी रास्ते के आगे से रिक्शा आ रहा था जिससे महिला की ठोकर लगने से जख्मी हो गया। मौके पर तैनात डॉ राजेश कुमार ने जख्मी महिला को इलाज कर घर वापस भेज दिय. मौके पर मड़ैया ओपी थाना प्रभारी विजय सहनी ने बताया जख़्मी महिला को परबत्ता सीएचसी इलाज के लिए भेजा गया है इलाज के बाद लिखित आवेदन देने पर अवश्य कार्रवाई किया जाएगा।