खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के क्षेत्र में छात्र ने किसी निजी कोचिंग संस्थान पढ़ने के लिए आते हैं लेकिन पढ़ने के बजय परबत्ता प्रखंड मुख्यालय के बने पार्क में पब्जी खेलते हैं वहीं दूसरी ओर परबत्ता बाल विकास पर जिला कार्यालय के आगे बैठकर कोचिंग छोड़कर छात्र ने पब्जी खेलने में जुटे हुए हैं जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है। देखने की बात यह है कि आजकल के समय में किसी निजी साइंस कोचिंग संस्थान के संचालक के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने का भी मामला प्रकाशन में आया था। आखिर छात्र को मोबाइल आता कहां से है पढ़ने के बजे मोबाइल में ही नील हो जाते हैं। क्या छात्र का भविष्य ही मोबाइल में डूबा हुआ है अपने भविष्य को बनाने के लिए बढ़ने के पहले ही अपना भविष्य खो देते हैं। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 के जयप्रकाश यादव ने बताया कि आए दिन में कोचिंग संस्थान पढ़ने के लिए अभिभावक को कह कर निकलते हैं लेकिन पढ़ने के बजाय वह पार्क में बैठकर पब्जी खेलते हैं इतना ही नहीं जो कॉलेज छात्र हो या हाई स्कूल का छात्र हो या फिर किसी निजी कोचिंग संस्थान के छात्र हो वह अपने पढ़ाई को छोड़कर किसी रेस्टोरेंट होटल या फिर पार्क में आपको देखने को मिलेगा. आज मोबाइल से छात्र छात्राओं को भविष्य के साथ अभिभावक निखिल बार कर रहे हैं।